SBI का तोहफा, सभी फ्लोटिंग लोन को रेपो रेट से जोड़ा

948

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने त्योहारों से पहले ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय स्टेट बैंक ने हाउसिंग के साथ ही एमएसएमई और रिटेल लोन के मामले में सभी फ्लोटिंग रेट वाले लोन को रेपो रेट से जोड़ने का फैसला किया है। इससे बैंक के करोड़ों ग्राहकों को फायदा होगा। यह नियम 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बैंकों को निर्देश दिया था कि एक अक्टूबर 2019 से वे हाउसिंग, पर्सनल और एमएसएमई के लिए सभी नए फ्लोटिंग लोन को निर्धारित बाहरी बेंचमार्क से जोड़ दें, जिनमें रेपो भी शामिल है। आरबीआई ने मुख्य ब्याज दर में कटौती का लाभ तेजी से ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए बैंकों को यह निर्देश दिया था।

साथ ही आरबीआई ने कहा था कि बाहरी बेंचमार्क के तहत तय की जाने वाली ब्याज दर को तीन महीने में कम से कम एक बार संशोधित किया जाएगा। गौरतलब है कि करीब दर्जनभर बैंकों ने अपनी कर्ज दरों को आरबीआई की रेपो दर से जोड़ दिया है।