Samsung, Nokia के स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदें, जानिए कैसे

780

नई दिल्ली।अगर आप सैमसंग और नोकिया स्मार्टफोन्स खरीदने की सोच रहे हैं तो अच्छा मौका है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इन दोनों ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट व ऑफर्स मिल रहे हैं। 17 दिसंबर से 19 दिसंबर यानी 3 दिन तक Samsung और Nokia स्मार्टफोन्स पर डील्स ऑफर की जा रहीं हैं।

गौर करने वाली बात है कि ई-कॉमर्स कंपनी 2018 में लॉन्च किए गए लगभग सभी डिवाइसेज़ पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर ज़िक्र है कि डिस्काउंट पर मिल रहीं अधिकतर डिवाइसेज़ बेस्ट सेल हैं। इनमें फ्लैगशिप हैंडसेट्स भी शामिल हैं।

2018 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स
फ्लिपकार्ट ने 2018 में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6, नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए हैं। इन तीनो स्मार्टफोन्स को इसी साल लॉन्च किया गया है।

  • गैलेक्सी ऑन6 का 4 जीबी रैम वेरियंट 9,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन पर 9,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।
  • नोकिया 6.1 प्लस का 4 जीबी रैम वेरियंट 14,999 रुपये में मिल रहा है। फोन को पुराने हैंडसेट से एक्सचेंज करने पर 13,850 रुपये की छूट मिल सकती है। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई, ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिल रहा है। कंपनी फोन पर 7,500 रुपये बायबैक वेल्यू भी दे रही है।
  • एयटेल के साथ साझेदारी के तहत फोनन खरीदने पर 1,800 रुपये कैशबैक और 240 जीबी तक मुफ्त डेटा भी मिलेगा। इन फायदों के लिए 199 रुपये/249 रुपये/448 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
  • वहीं नोकिया 5.1 प्लस का 3 जीबी रैम वेरियंट 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पुराने फोन से एक्सचेंज कर हैंडसेट लेने पर 9,450 रुपये तक छूट और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स भी हैं।
  • 99 रुपये में फ्लिपकार्ट बायबैक पॉलिसी लेने पर 4,500 रुपये की बायबैक वेल्य मिलेगी। एयटेल के साथ साझेदारी के तहत फोनन खरीदने पर 1,800 रुपये कैशबैक और 240 जीबी तक मुफ्त डेटा भी मिलेगा। इन फायदों के लिए 199 रुपये/249 रुपये/448 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स
सेल के तहत, फ्लिपकार्ट के लेटेस्ट फ्लैगशिप हैंडसेट्स सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, सैमसंग गैलेक्सी एस9+ पोलरिश ब्लू कलर और हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ए9 पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वहीं नोकिया के फ्लैगशिप नोकिया 8 सिरोको पर भी छूट दी जा रही है।

नोकिया 8 सिरोको : सबसे पहले बात करते हैं नोकिया 8 सिरोको की, इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट से अभी 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, 14,900 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी ए9: 4 कैमरों वाला सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) स्मार्टफोन 39,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 18,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी पोलरिश:हाल ही में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी पोलरिश ब्लू कलर वेरियंट 52,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, 14,900 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतन करने पर 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 : वहीं सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 67,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट पर 23,900 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

गैलेक्सी ऑन मैक्स: इन फ्लैगशिप हैंडसेट्स के अलावा, फ्लिपकार्ट से गैलेक्सी ऑन मैक्स के 4 जीबी रैम वेरियंट को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं गैलेक्सी ऑन5 को 5,490 रुपये जबकि गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट को 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।