Samsung Galaxy Wide 6 बजट स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ लॉन्च

214

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy Wide 6 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। यह गैलेक्सी वाइड 5 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे पिछले साल सितंबर में डेब्यू किया था। पुराने मॉडल की तरह, वाइड 6 में डाइमेंसिटी 700 चिपसेट है। फोन के खास फीचर्स में 90Hz डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट शामिल है। यहां जानिए फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में –

स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: गैलेक्सी वाइड 6 में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जो 720 x 1600 पिक्सल का एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है।

कैमरा: स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस के बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसमें 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस और एक एलईडी फ्लैश है। यह One UI पर बेस्ड Android 12 OS पर बूट होता है।

बैटरी: गैलेक्सी वाइड 6 में 5000mAh की बैटरी है और डिवाइस डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है।

स्टोरेज: फोन 4GB रैम, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है।

सिक्योरिटी फीचर्स: गैलेक्सी वाइड 6 फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

कनेक्टिविटी: डिवाइस पर उपलब्ध अन्य फीचर्स में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-टी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। वाइड 6, Galaxy A13 5G का रीब्रांडेड वर्जन है, जो अन्य बाजारों में उपलब्ध है।

कीमत और उपलब्धता: गैलेक्सी वाइड 6 दक्षिण कोरिया के लिए एक्सक्लूसिव होगा। इसकी कीमत KRW 349,000 (लगभग 20,000 रुपये) है और इसे ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध है।