Renault की यूनिक ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार Symbioz बन जाएगी घर

978

नई दिल्ली।रेनो ने ग्रेटर नोएडा के 15वें ऑटो एक्सपो में अपनी फ्यूचर कार के कांसेप्ट मॉडल को पेश किया। जिसे Symbios नाम दिया गया है। कार ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक होगी। मतलब ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी। साथ ही यह इलेक्टिक होने से जीरो प्रदूषण होगा।

इस कॉन्सेप्ट कार में रियर व्हील ड्राइविंग ड्राइविंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी। कार के रियर एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर होंगी। बैटरी कार के फ्लोर में होगी। कार के फ्रंट सीट के डैश बोर्ड में ऑटोनॉमस ड्राइविंग सारी जानकारी मिलेगी। कार कंपनी के कनेक्टेड सॉल्यूशन इजी कनेक्ट के साथ आएगी। कार को ग्लोबली तौर पर टेस्ट किया गया है।

कार मल्टी सेंस 3.0 के साथ आयेगीं
कार तीन ड्राइविंग मोड क्लासिक, डायनामिक और AD में आएगी। क्लासिक स्टैण्डर्ड मोड होगा। AD मोड में आप फील फ्री महसूस करेंगे। क्योंकि कार में लोकेशन सेट करने के बाद कार अपने आप गंतव्य स्थान पर ले जाएगी।