Ovarian Cancer: शरीर में दिखें यह लक्षण तो हो सकता है ओवेरियन कैंसर, ना करें अनदेखी

21

नई दिल्ली। Ovarian Cancer Symptoms: कैंसर कई प्रकार के होते हैं, हालांकि महिलाओं में ओवेरियन कैंसर के ज्यादा मामले सामने आते हैं। कई बार तो कैंसर की समस्या का पता काफी देरी से चलता है, जिसका वजह से व्यक्ति को अपना जान तक गवानी पड़ सकती है।

ओवेरियन कैंसर के क्योंकि शुरुआती दौर में ज्यादातर महिलाओं में इसके लक्षण बहुत कम दिखाई देते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे बदलाव शरीर में होने लगते हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए और तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए।

ओवेरियन कैंसर के लक्षण

  1. पेल्विक या पेट में दर्द, बेचैनी या सूजन।
  2. खाने की आदतों में बदलाव, जल्दी पेट भर जाना और भूख कम लगना।
  3. वजाइनल डिस्चार्ज या असामान्य ब्लीडिंग, खासकर अगर ब्लीडिंग आपके कॉमन पीरियड साइकिल से ज्यादा हो या फिर मेनोपॉज से गुजरने के बाद होता है।
  4. दस्त या कब्ज।
  5. पेट के आकार में वृद्धि।
  6. बार-बार पेशाब आना।

कैसे रोकें ओवेरियन कैंसर को
अच्छा खान-पान, एक्टिव रहकर और वेट मेंटेन रखकर और हेल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करके ओवेरियन कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं।

क्या इलाज संभव है
हां, कई महिलाएं सर्जरी या कीमोथेरेपी के बाद ओवेरियन कैंसर से पूरी तरह ठीक हो जाती हैं। स्ट्रोमल या जर्म सेल ट्यूमर के कारण होने वाले ओवेरियन कैंसर में जीवित रहने की दर ज्यादा होती है।