Oppo Reno 7A स्मार्टफोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च

197

नई दिल्ली। ओप्पो हैंडसेट निर्माता कंपनी ने अपनी रेनो 7 सीरीज के अंतर्गत नए Oppo Reno 7A को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो ये एक मिड-रेंज फोन जो स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से पैक्ड है। ओप्पो रेनो 7ए में ग्राहकों को ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 90 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले है।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 6.4 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। बता दें कि ये फोन आपको 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलेगा।

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है।

सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलरओएस 12 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

बैटरी: 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई 6, डुअल-सिम, जीपीएस, 5जी, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत : फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44800 चीनी युआन (लगभग 26,300 रुपये) है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ड्रीम ब्लू और स्टारी ब्लैक।