OnePlus Ivan Nord 2 CE 5G स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक

261

नई दिल्ली। OnePlus Ivan को नॉर्ड सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। OnePlus का कोड नेम Ivan रखा गया है। कहा जा रहा है कि नया फोन OnePlus Nord CE का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

OnePlus Ivan को लेकर एक लीक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक OnePlus Ivan को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और 65W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। 

कीमत : OnePlus Ivan की कीमत को लेकर टिप्स्टर योगेशन बरार ने ट्वीट किया है जिसके मुताबिक फोन की कीमत भारतीय बाजार में 24,000 रुपये से लेकर 28,000 रुपये के बीच हो सकती है। OnePlus Ivan की लॉन्चिंग जनवरी 2022 में हो सकती है, हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

कि OnePlus Nord CE 5G को भारत में इसी साल जून में 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन:OnePlus Ivan को एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12 के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

फोन में तीन रियर कैमरे: कैमरे को लेकर लीक रिपोर्ट है कि फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा।  दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।