OnePlus 6 और 6T ऐंड्रॉयड 10 अपग्रेड, जुड़ेंगे नए फीचर्स

0
676

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने स्मार्टफोन वनप्लस 6 और वनप्लस 6T के लिए OxygenOS 10.0 रोल आउट कर रही है। यानी अब यह दोनों फोन ऐंड्रॉयड 10 में अपग्रेड हो जाएंगे। इन दोनों फोन के यूजर्स को कई स्टेज में यह अपडेट पहुंचेगा। सभी मेजर बग्स को क्रॉस चेक करके यह रोल आउट बड़े पैमाने पर रोल आउट किया जाएगा।

जुड़ेंगे ये नए फीचर्स
बात करें चेंजलॉग की तो इस अपडेट के जरिए इस दोनों स्मार्टफोन्स में नया UI डिजाइन, ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन, बेहतर प्रिवेसी कंट्रोल, फुल स्क्रीन जेस्चर नेविगेशन जैसे कई फीचर्स जुड़ेंगे।

गेम स्पेस फीचर
कंपनी ने अपने फोरम पर बताया कि शुरुआती दौर में यह अपडेट कुछ ही यूजर्स तक पहुंचेगा क्योंकि इसे कई स्टेज में रोल आउट किया जा रहा है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को गेम स्पेस फीचर भी मिलेगा जिससे यूजर गेम्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे। हालांकि इस अपडेट में नॉच छुपाने का ऑप्शन नहीं मिलता।

पिछले साल लॉन्च हुए थे दोनों स्मार्टफोन्स
OnePlus 6T और वनप्लस 6 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए थे। वनप्लस 6टी में 6.41 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन है। वहीं वनप्लस 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

वनप्लस 6टी और वनप्लस 6 दोनों में ही ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू मौज़ूद है। बात करें बैटरी की तो वनप्लस 6टी को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आती है।

इससे 30 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन के लिए बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया जा रहा है। वनप्लस 6 की तुलना में बटैरी 23 प्रतिशत बड़ी है। वनप्लस 6 में 3300mAh बैटरी दी गई है जो डैश चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।