NEET UG: मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए रिकॉर्ड 24 लाख आवेदन, सीटें सिर्फ 6000 बढ़ीं

56

नई दिल्ली। MBBS Admission : वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए मेडिकल, डेंटल व अन्य हेल्थ कोर्सेज में दाखिले के लिए रिकॉर्ड 24 लाख आवेदन आए हैं। । अकादमिक वर्ष 2024-25 के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 6000 से थोड़ी ज्यादा एमबीबीएस सीटें जोड़ी गई हैं। सीटें बढ़ने से कॉम्पिटीशन पहले से थोड़ा आसान हुआ है।

इस बार एक सीट के लिए 42.2 अभ्यर्थी दावेदारी रहेंगे। पिछले 8 सालों में यह सबसे कम है। आवेदनों की संख्या की बात करें तो यह पिछले सात सालों में सर्वाधिक है। 2023-2024 के मुकाबले 3 लाख रजिस्ट्रेशन बढ़े हैं।

इस बार भी आवेदकों में लड़कियों की संख्या ज्यादा है। करीब 57.2 फीसदी लड़कियां हैं। वर्ष 2023 में लड़कियां 56.7 फीसदी और 2022 में 53.5 फीसदी थीं। वर्ष 2016 में नीट के लिए 8.02 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था।

नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की वेबसाइट के मुताबिक देश में सरकारी और प्राइवेट कुल 706 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें एमबीबीएस की 109145 सीटें हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाकर 56385 हो गई हैं।

हालांकि यह बढ़ोतरी पिछले 15 सालों में सबसे अधिक है। 2023 में एमबीबीएस की 48212 और 2022 में 43435 सीटें थीं। इस बार यूपी से सर्वाधिक 339125 आवेदन आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 279904, राजस्थान से 196139 आवेदन आए हैं। बिहार से 139398 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 74 मेडिकल कॉलेज हैं। हालांकि सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें 11745 कर्नाटक में हैं। देश में किस राज्य में कितनी एमबीबीएस सीटें हैं, इसका ब्योरा आप नीचे देख सकते हैं।