mAadhaar ऐप में जोड़ें फैमिली मेंबर्स की प्रोफाइल, जानिए तरीका

1081

नई दिल्ली। UIDAI ने साल 2017 में mAadhar ऐप लॉन्च किया था। mAadhar एक ऑफिशल आधार स्मार्टफोन ऐप है जिसकी मदद से यूजर्स अपने आधार को स्मार्टफोन से ऐक्सेस कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात है कि इस एक ऐप में आप अपने परिवार के लोगों की प्रोफाइल को भी ऐड कर सकते हैं।

ऐसे जोड़े अपने फैमिली मेंबर्स की प्रोफाइल

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर आधार मोबाइल ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद आपको एक ‘प्लस’ का आइकन दिखेगा। फैमिली मेंबर्स को ऐड करने के लिए इस आइकन को टैप करें।
  • आप अपने जिस फैमिली मेंबर की प्रोफाइल को इस ऐप में ऐड करना चाहते हैं उनका आधार नंबर एंटर करें।
  • आधार नंबर एंटर करने के बाद जिस फैंमिली मेंबर को आप ऐड करना चाहते हैं उनके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा।
  • इस ओटीपी को आपको एंटर कर देना है।
  • ऐसा करने के साथ ही आपके mAadhaar ऐप में उस फैमिली मेंबर की प्रोफाइल ऐड हो जाएगी जिन्हें आप ऐड करना चाहते थे।
  • इस ऐप के माध्यम से एक डिवाइस पर आप अधिकतम 3 लोगों की प्रोफाइल को ऐड कर सकते है।

mAadhar ऐप के फीचर्स
टीओटीपी- ऐप पर यूजर्स की सुरक्षा और प्रिवेसी के लिए टाइम बेस्ड वन टाइम पासवर्ड का फीचर दिया गया है। यह एसएमएस पर आए ओटीपी से अलग होता है और यह उसकी तुलना में जल्दी एक्सपायर भी हो जाता है।
बायॉमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग- इस फीचर की मदद से यूजर्स का बायॉमेट्रिक डेटा लॉक हो जाता है। इस डेटा को तभी ऐक्सेस किया जा सकेहा जब अकाउंट होल्डर इसे अनलॉक करना चाहेगा।
QR कोड और ईकेवाइसी डेटा शेयर- एक्युरेट डेमॉग्रैफिक डेटा के लिए क्यू आर कोड और ईकेवाइसी को शेयर किया जा सकता है। इसके मदद से यूजर्स को अपने इन्फर्मेशन को मैन्युअली एंटर नहीं करना होगा।
VID जेनरेट और फेच- mAadhar ऐप जरूरत पड़ने पर यूजर की वर्चुअल आईडी (VID) को ऑटोमैटिकली जेनरेट और फेच कर सकता है।