Sunday, 12 May 2024
Trending
कमोडिटी

Moong Price: नई मूंग की आवक बढ़ने और स्टाकिस्टों की बिकवाली से कीमतों पर दबाव

नई दिल्ली। Moong Price: बिकवाली बढ़ने व मांग सुस्त बनी रहने से चालू सप्ताह के दौरान भी गिरावट का रुख रहा। मध्य प्रदेश व गुजरात कुछ मंडियों में ग्रीष्मकालीन नयी मूंग की आवक शुरू हो चुकी है। हालांकि आवक का दबाव बढ़ने में अभी समय लगेगा। नई मूंग की आवक को देख स्टाकिस्टों द्वारा मूंग की बिकवाली बढ़ाए जाने से कीमतों पर दबाव देखा गया।

मूंग दाल में उठाव कमजोर बना रहने से मूंग में मिलर्स की लिवाली सुस्त बनी हुई है। 26 अप्रैल तक मूग बिजाई 13.03 लाख हेक्टेयर पहुंची जो गत वर्ष 12.88 लाख हेक्टेयर थी। लिवाली सुस्त बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान दिल्ली मूंग की कीमतों में 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में 8000/8800 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

राजस्थान: बिकवाली का दबाव बढ़ने व लिवाली सुस्त बनी रहने से चालू सप्ताह के दौरान राजस्थान की मंडियों में मूंग की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में जोधपुर 6500/8500 रुपए जयपुर 8200/8800 रुपए मेड़ता 8000/9100 रुपए सुमेरपुर 6000/8000 रुपए नागौर 8000/9000 रुपए व किशनगढ़ 7000/7800 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

मध्य प्रदेश: उत्पादक मंडियों में ग्रीष्मकालीन नयी मूंग की आवक शुरू हो चुकी है। खिरखिया मंडी में प्रतिदिन 700/1000 बोरी की आवक हो रही। बिकवाली बढ़ने व मांग कमजोर पड़ने से चालू साप्ताह क दौरान मूंग की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयीऔर इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में पिपरिया 6000/8050 रुपए इंदौर 8500/8800 रुपए करेली 7000/8000 रुपए जबलपुर 6000/8800 व खिरखिया 8200/8500 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

कर्नाटक: लिवाली कमजोर पड़ने से चालू सप्ताह के दौरान कर्नाटक मूंग की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी दर्ज की गयी और इस नरमी के साथ भाव सप्ताहांत में गुलबर्गा 7500/9100 रुपए बीदर 7298/8160 रुपए व यादगीर 7849/8319 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

महाराष्ट्र: मांग सुस्त बनी रहने से चालू सप्ताह के दौरान महाराष्ट्र मूंग की कीमतों में 200/500 रुपए प्रति क्विंटल गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्तहांत में लातुर 8000/8800 रुपए अकोला 7900/10700 रुपए ,बार्शी 7700/8700 रुपए, जलगांव 9700/11500 रुपए व अहमदनगर 9000/11000 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

अन्य: चौतरफा गिरावट के असर व लिवाली कमजोर पड़ने से चालू सप्ताह के दौरान ललितपुर मूंग की कीमतों में 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में 6000/6200 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

मूंग दाल:मूंग की गिरावट के असर व चालु सप्ताह के दौरान मूंग दाल की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में दिल्ली 10850/13300 रुपए जोधपुर11100 रुपए जलगांव 11100 रुपए व इंदौर 10000/10800 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

About author

Articles

लेटेस्ट हिंदी समाचारों का पोर्टल। हर कदम आपके साथ चले। देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, गेजेट्स, स्टॉक मार्केट, निवेश, टैक्स एवं फाइनेंशियल समाचारों के लिए www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पढ़िए। समाचार मोबाइल, डेस्कटॉप और टेबलेट पर पढ़ने के लिए आज ही लॉग ऑन कीजिये www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पर।
Related posts
कमोडिटी

Cumin Price: निर्यातक मांग बनी रहने से जीरा की कीमतों में तेजी का माहौल

नई दिल्ली। Cumin Price Today: जीरा कीमतों में…
Read more
कमोडिटी

कीमत बढ़ने की उम्मीद में मध्य प्रदेश में किसानों ने गेहूं रोका, सरकारी खरीद लक्ष्य से पीछे

भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के…
Read more
कमोडिटी

मसाला उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड के उपयोग पर सरकार की गहरी नजर

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार मसाला…
Read more
Newsletter
Become a Trendsetter
Sign up for Davenport’s Daily Digest and get the best of Davenport, tailored for you.