Lentils Export: ऑस्ट्रेलिया से मसूर का सर्वाधिक निर्यात भारत को 62,323 टन हुआ

48

एडिलेड। Highest export of lentils: ऑस्ट्रेलिया में 2022-23 के सीजन में मसूर का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ और भारत सहित कई अन्य देशों में इसकी मांग भी काफी मजबूत रही जिससे वहां से इसका कुल निर्यात बढ़कर 17,79,311 टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।

इसके मुकाबले 2021-22 के मार्केटिंग सीजन में वहां में केवल 9,51,503 टन मसूर का निर्यात हुआ था। ऑस्ट्रेलिया से मसूर का सर्वाधिक निर्यात भारत में होने लगा है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मसूर का निर्यात घटकर 1,02,594 टन पर अटक गया जो सितम्बर के निर्यात 1,78,534 टन से कम रहा।

दरअसल वहां पहले ही मसूर का रिकॉर्ड हो चुका था जिससे अक्टूबर तक आते-आते स्टॉक काफी घट गया। दरअसल वहां पहले ही मसूर का रिकॉर्ड निर्यात हो चुका था जिससे अक्टूबर तक आते-आते स्टॉक काफी घट गया।

नवम्बर से वहां नए माल की जोरदार आवक होने वाली थी मगर बेमौसमी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में फसल की कटाई प्रभावित हो गई। अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया से भारत को 62,323 टन श्रीलंका को 14,325 टन तथा पाकिस्तान को 11,499 टन मसूर का निर्यात हुआ जबकि शेष मात्रा का शिपमेंट अन्य देशों को किया गया।

जहां तक चना का सवाल है तो 2022-23 सीजन की सम्पूर्ण अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया से इसका कुल निर्यात बढ़कर 6,98,241 टन पर पहुंच गया जो 2021-22 सीजन के कुल निर्यात 6,01,931 टन से अधिक रहा। अब 2023-24 के नए मार्केटिंग सीजन के उत्पादन का भी निर्यात आरंभ हो गया है।

अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया से 82,785 टन चना का निर्यात हुआ जो सितम्बर के शिपमेंट 55,487 टन से अधिक था। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से पकिस्तान को सर्वाधिक 41,998 टन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 20,323 टन तथा नेपाल को 8,104 टन चना का निर्यात शिपमेंट किया गया। ऑस्ट्रेलिया में मुख्यत: लाल मसूर एवं देसी चना का उत्पादन होता है। भारत में ऑस्ट्रेलियाई मसूर का आयात तेजी से बढ़ता जा रहा है जबकि देसी चना का नगण्य आयात होता है।

हालांकि सरकारी एजेंसी- अबारेस ने 2022-23 सीजन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में करीब 16 लाख टन मसूर के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान लगाया था लेकिन रिकॉर्ड निर्यात को देखते हुए समीक्षकों का मानना है कि मसूर का वास्तविक उत्पादन 19 लाख टन के आसपास पहुंच गया।