GDP Of India: भारत में जीडीपी की वृद्धि दर 8 फीसदी रहने का अनुमान-फिक्की

0
73

नई दिल्ली। मजबूत आर्थिक गतिविधियां, सकारात्मक धारणा व निजी निवेश बढ़ने के साथ उद्योग जगत को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था 7.5 से 8 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी। 2024-25 में जीडीपी की वृद्धि दर 8 फीसदी रह सकती है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर संकट से आर्थिक वृद्धि के समक्ष चुनौतियां भी हैं।

उद्योग मंडल फिक्की के नवनियुक्त अध्यक्ष अनीश शाह ने सोमवार को कहा, हमने अब तक 7.8 फीसदी और 7.6 फीसदी वृद्धि के बेहतर आंकड़े देखे हैं। हम देख रहे हैं कि कई कंपनियां निवेश कर रही हैं और क्षमता बढ़ा रही हैं। इसलिए, अनुमान है कि 2023-24 में आर्थिक वृद्धि दर 7.5 से 8 फीसदी तक रहेगी। वहीं, अगले वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 8 फीसदी या उससे अधिक रह सकती है।

जीडीपी के समक्ष चुनौतियों पर शाह ने कहा, प्राथमिक कारण भारत से बाहर हैं। इस्राइल-गाजा के अलावा यूक्रेन में जो हो रहा है, उसे लेकर दबाव है। दूसरी चिंता पश्चिमी देशों के समक्ष उत्पन्न आर्थिक समस्याएं हैं, जो अभी तक कम नहीं हुई हैं। ब्याज दरें अधिक ऊंचे स्तर पर है। अगर पश्चिमी दुनिया में ज्यादा आर्थिक प्रभाव पड़ता है तो भारत पर भी असर पड़ेगा।