Kia EV5 इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई अनवील, जानें खासियत और कीमत

118

नई दिल्ली। किआ कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV5 को वैश्विक रूप से अनवील कर दिया है। कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट से परदा उठाया है। इसके बारे में कुछ जानकारी भी सामने आई है।

डिजाइन: पहली नजर में ये कार फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। इसे भारत में बिकने वाली कंपनी की एक मात्र इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 से भी बेहतर बनाया गया है। फ्रंट में इसके विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल लगाया गया है। साथ ही इसमें मस्कुलर यू-आकार का बोनट और नीचे वाले हिस्से पर ब्लैक शेड फिनिश दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट में LED हेडलाइट्स, ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट्स(DRL) दी गई हैं।

इंटीरियर: इसके इंटीरियर को भी फ्यूचरिस्टिक लुक देते हुए पेश किया गया है। देखना ये होगा, जब कार लॉन्च होगी तो इसमें क्या कुछ ऑफर होगा। इसे बड़े से डैशबोर्ड और टू-स्पोक मल्टी-फंक्शन चौकोर स्टीयरिंग व्हील के साथ दिखाया गया है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन ब्लैक एंड ग्रे थीम और AC वेंट्स दिए गए हैं।

वहीं इसमें 8 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट (MCBA), एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है।

बैटरी और रेंज: संभावना है कि इस इलेक्ट्रिक कार को दो पॉवरट्रेन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इसके पहली वेरियंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले पॉवरट्रेन के साथ 7.4kWh की बैटरी दी जा सकती है। ये बैटरी 229bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। एक बार चार्ज करने पर इसके 528 किलोमीटर तक चलने की संभावना है। कंपनी इसे ऑल व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प के साथ भी पेश करेगी।

कब होगी लॉन्च: कंपनी ने Kia EV5 के लॉन्च की कोई आधिकारिक तिथि अभी तक नहीं निर्धारित की है। इतना साफ है कि कंपनी इसे सबसे पहले चीन में बेंचेगी। उम्मीद है कि कंपनी इसे 30 लाख रुपये आस-पास की कीमत पर लॉन्च करेगी। ।