Hyundai Verna 1.4 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च

1196

नई दिल्ली। Hyundai ने अपनी पॉप्युलर सिडैन Verna को 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया। इससे पहले वरना 1.6-लीटर इंजन ऑप्शन में ही उपलब्ध थी। 1.4-लीटर डीजल इंजन इसके E और EX वेरियंट में मिलेगा। इनकी कीमत क्रमश: 9.29 लाख और 9.99 लाख रुपये है। Hyundai Verna का 1.4-लीटर डीजल इंजन 1,396cc का है, जो 90hp की पावर जनरेट करता है। यही इंजन ह्यूंदै आई20 हैचबैक में भी दिया गया है।

इसके अलावा ह्यूंदै वरना के 1.6-लीटर रेंज में भी दो नए वेरियंट पेश किए गए हैं। ये दोनों वेरियंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारे गए हैं। 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन को नए SX+ वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसे वरना के EX और SX(O) ऑटोमैटिक वेरियंट के बीच में पेश किया गया है।

इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लैम्प्स, 16-इंच अलॉय वील्ज, पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स, 7-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, गियर नॉब और स्टीयिरंग वील्ज पर लेदर फिनिश, वायरलेस चार्जिंग और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं, 1.6-लीटर डीजल इंजन में नया SX(O) ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च किया गया है। इसमें अजस्टेबल रियर-सीट हेडरेस्ट, वेंटिलेटेड लेदर सीट्स और टेलेस्कोपिक स्टीयिरंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस वेरियंट में 6 एयरबैग्स मिलेंगे। ह्यूंदै वरना 1.6-लीटर पेट्रोल SX+ वेरियंट की कीमत 11.52 लाख और 1.6-लीटर डीजल SX(O) वेरियंट की कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गई है।