Gold Price Today: सोना मामूली सस्ता; चांदी की कीमत बढ़ी, जानिए आज के भाव

23

नई दिल्ली। Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी 100 रुपए चढ़कर 77,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे कारोबारी सत्र में चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव तीन डॉलर की गिरावट के साथ 2,166 डॉलर प्रति औंस रह गया। मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद शुक्रवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई, जिसने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से शुरुआती मौद्रिक नीति ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं।

गांधी ने कहा, “अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के जारी होने के बाद ट्रेजरी यील्ड और डॉलर इंडेक्स में तेजी आई, जिससे कीमती धातु की कीमत पर भी असर पड़ा।” हालांकि, चांदी तेजी के साथ 25.05 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार करती दिखी। पिछले दिन यह 24.92 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई थी।