GMA छेडे़गी ऑनलाइन मार्केट के खिलाफ बड़ा आन्दोलन

1040

कोटा। जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन शीघ्र ही ऑनलाइन बिजनेस के खिलाफ मुहिम छेडे़गी। इसके लिये उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ से समर्थन मांगा है। यह निर्णय शनिवार को GMA प्लाजा पर आयोजित एक बैठक में कोटा व्यापार महासंघ एवं जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लिया ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन एवं सचिव रमेश आहूजा ने बताया कि ऑनलाइन मार्केट के चलते जनरल मर्चेन्ट का 50 प्रतिशत व्यापार पूरी तरह से खत्म हो चुका है। खुदरा एवं छोटे व्यापारियों को इस कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोटा व्यापार महांसघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि जनरल मर्चेन्ट ही नहीं मोबाईल, इलेक्ट्राॅनिक्स, फर्नीचर, रेडीमेड, ज्वैलरी, घडियाॅ, काॅस्टोमेटिक, मेडिकल जैसी कई वस्तुओं पर ऑनलाइन मार्केट ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। जिससे प्रदेश ही नहीं पूरे देश के खुदरा एवं छोटे व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का सकंट पेैदा हो गया है। सरकार इसके लिये अभी तक कोई कदम नहीं उठा रही है, जो चिन्ताजनक है। इसके खिलाफ जो भी आन्दोलन चलेगा उसका महासंघ पूर्ण सहयोग करेगा।

इस दौरान जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष एवं (श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष) सुरेन्द्र गोयल ‘विचित्र’ एवं सचिव (जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन के सचिव) रमेश आहूजा को निविर्राेध चुने जाने पर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया गया।