Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार नए सर्वोच्च स्तर पर, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

34

नई दिल्ली। Forex Reserves: बीते सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.951 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 645.583 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर ताजा आंकड़े जारी कर ये जानकारी दी है।

इन आंकड़ों के अनुसार भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार छठे सप्ताह शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। आरबीआई ने बताया है कि 29 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

इससे पहले पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा कोष 140 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 642.631 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था। यह जानकारी शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई। इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वोच्च स्तर 2021 में देखा गया था। उस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि 29 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.354 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 570.618 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। आरबीआई ने यह भी बताया है कि इस सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 673 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ा है। जिसके बाद अब यह 52.16 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 73 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.145 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है।