CGST ने ठाणे में 91 करोड़ का ITC फ्रॉड पकड़ा, एक गिरफ्तार

947

ठाणे। केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अधिकारियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भयंदर से 90.68 करोड़ रुपये की इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, ठाणे मुंबई सीजीएसटी क्षेत्र ने फर्जी इनपुट कर क्रेडिट लेने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है। सीजीएसटी तथा केंद्रीय उत्पाद आयुक्त, ठाणे राजन चौधरी ने बयान में कहा गया है कि इस मामले में एक सरगना को गिरफ्तार किया है, जिसने एक कंपनी खोली थी और वह भयंदर पश्चिम से काम कर रहा था।

इसमें कहा गया है कि आरोपी ने सीजीएसटी अधिनियम, 2017 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए माल या सेवाओं को प्राप्त किए बिना 90.68 करोड़ रुपये के आईटीसी का लाभ उठाया। आरोपी ने माल का मूल्य 503.80 करोड़ रुपये दिखाया था। ठाणे की एक अदालत ने आरोपी कों पांच नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।