राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने से पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर

0
225

नई दिल्ली/ कोटा। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज रविवार को छठे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। डीजल के दाम 34 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े हैं। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम वैट की दरें अधिक होने से नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गए हैं। कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। 

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 119.69 रुपये और डीजल 38 पैसे उछल कर 110.55 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्टार पर पहुंच गया है। कोटा में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 114.27 रुपये और डीजल 38 पैसे 105.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 107.59 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 96.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपये व डीजल की कीमत 104.38 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.11 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.43 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.52 रुपये लीटर है तो डीजल 100.59 रुपये लीटर है।

राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली107.5996.32
मुंबई113.46104.38
चेन्नई 104.52100.59
कोलकाता108.1199.43
भोपाल116.26105.64
श्रीगंगानगर 119.69 110.55
कोटा114.27 105.56