CBSE Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से, डेटशीट जारी

0
83

नई दिल्ली। CBSE Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा। ये परीक्षाएं 10 अप्रैल तक चलेंगी।

सीबीएसई बोर्ड ने विभिन्न स्कूलों को जारी किए गए एक सर्कुलर के माध्यम से अपील की है कि वे इन तिथि को ध्यान में रखते हुए अपने विभिन्न इंटर्नल एग्जाम और एसेसमेंट के आयोजन का प्लान बनाएं।

बता दें इससे पहले भी सीबीएसई बोर्ड वर्ष 2022-23 के लिए सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के दौरान आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की थी कि अलगे सत्र यानी 2023-24 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा। साथ ही, जहां कक्षा 12 की परीक्षाएं पहले समाप्त हो जाएंगीं, कक्षा 10 के बोर्ड एग्जाम अप्रैल 2024 तक जारी रहेंगे।

भले ही सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शुरू व समाप्त होने की तारीखों की जानकारी साझा की गई हो, लेकिन दोनों ही कक्षाओं के विभिन्न विषयों और उनके पेपरों के लिए निर्धारित की गई परीक्षा तिथियों और आयोजन की पालियों (सुबह या दोपहर) की जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड इन डिटेल के लिए डेटशीट जारी करेगा, जिसके लिए तिथि की औपचारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें को वर्ष 2022 की परीक्षाओं के लिए सीबीएसई डेटशीट 29 दिसंबर को जारी की गई थी। ऐसे में माना जा रहा कि इस बार भी सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2024 को दिसंबर में ही जारी करेगा।

दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम के आयोजन की तिथियों की घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी 2024 से आयोजित की जाएंगी।