Asus का फोल्डेबल लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

246

नई दिल्ली। आसुस कंपनी ने गुरुवार को Asus Zenbook 17 Fold OLED लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया लैपटॉप 17.3 इंच के फोल्डेबल OLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसे यूजर्स बड़े टैबलेट या कॉम्पैक्ट मॉनिटर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अनफोल्ड होने के बाद इसमें 12.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें वाई-फाई 6ई, डॉल्बी स्पीकर, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और 12 जनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में कीमत: आसुस दावा कर रहा है कि यह दुनिया का पहला 17 इंच का फोल्डेबल लैपटॉप है। Zenbook 17 Fold OLED डिस्प्ले के साथ भारतीय यूजर्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन 3,29,990 रुपये में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन: यह एक ErgoSense ब्लूटूथ कीबोर्ड के साथ आता है, जो 5.5 मिमी पतला है और इसका वजन 300 ग्राम है। Zenbook 17 Fold OLED में बाहर की तरफ कोई कवर स्क्रीन नहीं है। हालांकि, मेन डिस्प्ले में काफी कुछ दिया गया है जो यूजर्स को पसंद आ सकता है। इसका 17.3 इंच का डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड-सर्टिफाइड है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट और 100 प्रतिशत DCI-P3 गैमुट भी मिलता है।

कंपनी का कहना है कि इसकी स्क्रीन अपने अनफोल्डेड फॉर्म फैक्टर में 4:3 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसका पिक्सल रेजोल्यून 2560×1920 है। जब इसे फोल्ड किया जाता है तो इसका रेजोल्यूशन 1920×1280 है और आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है।

प्रोसेसर: यह 10 कोर के साथ 12 जनरेशन के इंटेल कोर i7-1250U प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB 5200MHz LPDDR5 रैम और 1TB PCIe 4.0 SSD शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट शामिल हैं जिनमें से हर एक को 4K डिस्प्ले आउटपुट और 40 जीबी / एस डाटा ट्रांसफर स्पीड उपलब्ध कराई गई है।

फास्ट चार्जिंग: साथ ही टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है जो 65W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। किसी भी USB PD चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक है।