RBSE: राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम आज शाम 4 बजे

0
1217

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा का परिणाम शनिवार शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और बोर्ड चेयरमैन बोर्ड कार्यालय से परिणाम जारी करेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई शनिवार को घोषित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा के लिए 8 लाख 82 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। कोरोना के चलते सरकार ने इस बार परीक्षा रद्द कर दी थी। परिणाम जारी करने को लेकर बोर्ड की ओर से फॉर्मूला तय करने और प्रमोट करने का आदेश जारी किया गया था। इसी के आधार पर स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के नंबर बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।