सैमसंग गैलेक्सी F22, अगले महीने भारत में होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानें

0
479

नई दिल्ली। Samsung जल्द ही अपनी पॉपुलर Samsung Galaxy F series का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 भारत में लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त होगा। बीते दिनों Samsung India साइट पर इस फोन का सपोर्ट पेज लाइव हुआ था और अब इसकी स्पेसिफिकेशन डीटेल्स सामने आ रही है। साथ ही यह खबर भी आ गई है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ22 को अगले महीने यानी जुलाई में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल भारत में सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज के कई धांसू मोबाइल्स की अच्छी बिक्री हो रही है और अब इसमें नई एंट्री से लोगों को और विकल्प मिल जाएगा।

संभावित कीमत: Samsung Galaxy F Series स्मार्टफोन्स के लिए सैमसंग ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Flipkart से हाथ मिलाया है और Samsung Galaxy F62, Samsung Galaxy F12 और Samsung Galaxy F02s जैसे बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स के बाद बजट रेंज में ही Samsung Galaxy F22 लॉन्च किए जाने की खबर आ रही है। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ22 को 15 हजार रुपये तक के प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

4जी के साथ 5जी वेरिएंट भी: Samsung Galaxy F22 की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1600×900 पिक्सल हो सकता है। माना जा रहा है कि इस फोन का 5जी वेरिएंट Samsung Galaxy F22 5G भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें इससे बेहतर रिजॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। सैमसंग इस फोन को एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। इसके 5जी वेरिएंट में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर हो सकता है। इस फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ ही 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी: Samsung Galaxy F22 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की पावरफुल बैटरी हो सकती है। वहीं कैमरे की बात करें को इसमें सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ ही 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो और और डेप्थ सेंसर होगा।