बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर ऐसे करें किसी से भी चैटिंग, जानिए तरीका

0
409

नई दिल्ली। WhatsApp अपने यूजर्स को कई तरह के फीचर्स उपलब्ध कराती है। ये यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना करने में मदद करते हैं। वैसे तो कंपनी कई तरह के फीचर्स देती है लेकिन अभी तक कोई ऐसा फीचर नहीं दिया गया है जो बिना किसी का नंबर सेव किए उसे मैसेज करने की अनुमति देता है। अगर हमें ऐसे किसी को मैसेज करना होता है तो हमें पहले उसका नंबर अपने फोन में सेव करना होता है। हालांकि, एक ऐसी ट्रिक है जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए किसी से भी WhatsApp मैसेज पर बात कर पाएंगे।

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर ऐसे करें मैसेज:

  • इसके लिए सबसे पहले मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर खोलना होगा।
  • फिर आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX ये लिंक डालना होगा। इस लिंक में जहां X लिखा है वहां पर कंट्री कोड के साथ फोन नंबर डालना होगा।
  • यह नंबर उस व्यक्ति का होना चाहिए जिसे आप WhatsApp मैसेज तो करना चाहते हैं लेकिन नाम सेव नहीं करना चाहते हैं।
  • जब आप नंबर एंटर कर देंगे तो आपको नीचे एक मैसेज लिखा दिखाई देगा। अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा। इसके नीचे Message लिखा होगा शेयर करने के लिए टैप करें। एक पॉप-अप भी आएगा जिसमें आपको Open WhatsApp Desktop पर टैप करना होगा।
  • आपके पास Looks like you don’t have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा मैसेज भी आ सकता है। इस स्थिति में आपको पहले WhatsApp डाउनलोड करना होगा। या WhatsApp Web से एक्सेस करना होगा।
  • इसके बाद आप बिना सेव हुए नंबर पर मैसेज कर पाएंगे।

पूरी तरह एनक्रिप्टेड होगी चैट:
बता दें कि भले ही आप किसी को बिना नंबर सेव किए मैसेज कर रहे हैं लेकिन यह चैट पूरी तरह से एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। अगर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक बार में केवल एक ही यूजर को मैसेज कर पाएंगे।