नई Maruti Celerio का सामने आया नया लुक, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीर

0
820

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल ब्रैंड मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) फेस्टिवल सीजन में न्यू जेनेरेशन मारुति सुजुकी सिलैरियो (Maruti Suzuki Celerio) लॉन्च करेगा। अब इस हैचबैक की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं। इससे पहले इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। New Gen Maruti Celerio हैचबैक HEARTECT टेक्नॉलजी के साथ आने वाली है। इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल S-Presso, Wagon R और Swift जैसी कारों में भी किया जाता है।

पहले से बड़ा होगा नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल
नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।

पावरफुल परफॉर्मेंस
नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है।

फीचर्स और सेफ्टी
अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।