समर्पण सेवा समिति ने जंगल में भूख से व्याकुल मूक पशु-पक्षियों की सुध ली

0
352

कोटा l समर्पण सेवा समिति के सदस्यों ने रविवार को कर्णेश्वर महादेव क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में मौजूद पशु- पक्षियों एवम बंदरों को केले, चने, दाना, ब्रेड, हरा चारा आदि आहार देकर इनकी सुध ली ।

समिति के अध्यक्ष अशोक जैन सबदरा ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि कोविड 19 (Covid-19) की दूसरी लहर के चलते लॉकडाउन के दौरान कर्णेश्वर महादेव क्षेत्र के सुनसान एरिया में इन बेजुबान पशु पक्षियों को भूख से व्याकुल होना पड़ रहा है। आहार के अभाव में मरणासन्न स्थिति हो रही है। तो उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ जाकर इन बेजुबान पशु पक्षियों के लिए आहार एवं पक्षियों के लिए दाना पानी ले जाकर समर्पित कियाl

समिति के प्रवक्ता यतींद्र जैन ने बताया कि इस पुनीत कार्य में समिति के सभी परोपकारी कार्यों में हमेशा सक्रिय तीनों पार्षद विवेक राजवंशी ,गोपालराम मंडा, योगेश राणा और समिति के सदस्यों में राकेश माहेश्वरी, मनीष गुप्ता, अतुल नाटाणी ,विष्णु खंडेलवाल, हरिओम गुप्ता, कैलाश मंगल ने बेज़ुबान पशु – पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता और करुणा के साथ सेवा कर सक्रिय योगदान दिया l