दिल्‍ली सर्राफा/ चांदी में जबरदस्त उछाल, सोना भी हुआ महंगा

0
558

नई दिल्‍ली। सोने की कीमतों में शुक्रवार को जोरदार तेजी रही। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोना 441 रुपए महंगा होकर 48530 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एक दिन पहले इसकी कीमत 48089 रुपए थी। इसी तरह चांदी भी 1148 रुपए महंगी होकर 71432 रुपए प्रति किलो हो गई। गुरुवार को इसका रेट 70284 रुपए प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,896 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 28.15 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बना रहा।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज (कॉमेक्स) में सोने की हाजिर कीमत शुक्रवार को 1,896 डॉलर प्रति औंस था जिससे सोने में मामूली गिरावट आई।

सोना वायदा : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 56 रुपये की तेजी के साथ 49,254 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 56 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,254 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,559 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,897.10 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा :मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 477 रुपये की तेजी के साथ 72,476 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 477 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,476 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,658 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.27 डालर प्रति औंस हो गया।