कोटा। एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के सामाजिक सरोकारों के क्रम में गुरुवार को चिकित्सा विभाग के सहयोग से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प 18 से 45 आयुवर्ग के लिए लगाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में एलन के कर्मचारी व परिवारजनों ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
निदेशक नवीन माहेश्वरी ने वैक्सीनेशन के लिए आए कर्मचारी व उनके परिवारजनों से हाल-चाल जाने। उन्होंने सभी से कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए वैक्सीनेशन करवाने की अपील की। इस अवसर पर एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की ओर से सभी को मास्क भी वितरित किए गए।
एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में 900 से अधिक युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया।