मैंने कभी सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग लेते नहीं देखा : नितीश भारद्वाज

0
571

मुंबई। अभिनेता नितीश भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने कभी सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स लेते नहीं देखा। दरअसल नितीश भारद्वाज ने सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के साथ फिल्म केदारनाथ में काम किया था।

एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत के दौरान नितीश से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सुशांत को केदारनाथ के सेट पर ड्रग्स का सेवन करते देखा? इस पर उन्होंने कहा, ”सुशांत सिंह राजपूत सिगरेट पीते थे, लेकिन वो चुस्त दिमाग के इंसान थे।

अगर कोई ड्रग्स का सेवन करता है तो इतना चुस्त नहीं हो सकता है। वह सुशांत की तरह बुद्धिमानी वाली बात नहीं कर सकता है। ये मेरी राय है। मैंने कभी सुशांत और सारा की आंखें भी नशे के कारण चढ़ी हुई नहीं देखीं, वो हमेशा नॉर्मल दिखते थे। सुशांत एक अलग ही दुनिया में रहता था, हम कॉस्मोलॉजी, ग्रहों के विज्ञान और गैलेक्सी के बारे में बात करते थे।

नितीश कहते हैं, ‘इस बातचीत में सारा ने मुझसे कहा कि उन्होंने ड्रग्स की समस्या तो फिल्म इंडस्ट्री में भी सुनी है। मुझे याद है कि मैंने सारा को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी थी, क्योंकि उनका सुनहरा करियर शुरू हुआ था। जिसके बाद सारा ने मुझे बताया था कि उन्होंने कभी ड्रग्स को हाथ नहीं लगाया और मुझसे वादा किया था कि वह कभी ड्रग्स को हाथ लगाएंगी भी नहीं।’

मौत से पहले हुई थी सुशांत से बात
इसके साथ ही इंटरव्यू में नीतिश ने सुशांत के साथ हुई उनकी आखिरी बातचीत के बारे में भी बताया। नीतिश ने कहा कि उनकी मौत से 36 घंटे पहले हमारी बातचीत हुई थी। मैं उस शाम उससे मिलने जाने वाला था। शुक्रवार को फोन पर बात हुई। मैं उसके घर जाना वाला था। वह मुझे टेलीस्कोप से चांद और तारे देखना चाहता था। उसने मुझे फोन कर कहा, ‘सर आपको घर आना पड़ेगा। मैंने उससे कहा ठीक है आ जाऊंगा।’

ज्ञातव्य है कि बीते साल 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बीते करीब एक साल से एक ओर जहां सोशल मीडिया पर फैन्स सुशांत को याद करते रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केस की जांच भी जारी है। इस बीच अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अब सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं और अपनी राय रखी है।