चार्टर्ड अकाउंटेंट एग्जाम्स का नया शेड्यूल जारी, जानिए कब होगी परीक्षा

0
737

नई दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना है। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सभी परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीए फाउंडेशन (CA Foundation), सीए इंटर (CA Inter) और सीए फाइनल (CA Final) एग्जाम्स का नया शेड्यूल आईसीएआई ने अपनी वेबसाइट icai.org पर जारी किया है।

सामान्य परिस्थितियों में सीए फाउंडेशन एग्जाम जून 2021 में लिया जाने वाला था। जबकि सीए इंटर और फाइनल एग्जाम्स मई 2021 में होने थे। कोविड-19 के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था। अब ये परीक्षाएं जुलाई 2021 में ली जाएंगी। किस कोर्स की परीक्षा किन तारीखों में होगी, पूरी डेटशीट आगे देखें।

कब होगी कौन सी परीक्षा
-सीए फाउंडेशन कोर्स 2021 – 24, 26, 28 और 30 जुलाई 2021
-सीए इंटर कोर्स ग्रुप 1 (ओल्ड स्कीम) – 6, 8, 10 और 12 जुलाई 2021
-सी इंटर कोर्स ग्रुप 2 (ओल्ड स्कीम) – 14, 16 और 18 जुलाई 2021
-सीए इंटर कोर्स ग्रुप 1 (न्यू स्कीम) – 6, 8, 10 और 12 जुलाई 2021

-सीए इंटर कोर्स ग्रुप 2 (न्यू स्कीम) – 14, 16, 18 और 20 जुलाई 2021
-सीए फाइनल कोर्स ग्रुप 1 (ओल्ड एंड न्यू स्कीम) – 5, 7, 9 और 11 जुलाई 2021
-सीए फाइनल कोर्स ग्रुप 2 (ओल्ड एंड न्यू स्कीम) – 13, 15, 17 और 19 जुलाई 2021

आईसीएआई द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, सीए फाउंडेशन पेपर- 3 और 4 की परीक्षा 2 घंटे की होगी। सीए फाइनल (न्यू स्कीम) पेपर – 6 की परीक्षा 4 घंटे की होगी। अन्य सभी परीक्षाएं 3-3 घंटे की होंगी।