राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने से पेट्रोल रिकॉर्ड 106 रुपये लीटर के पार

0
612

कोटा। राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने और पेट्रोलियम कंपनियों के दाम बढ़ाने से रविवार को पेट्रोल रिकॉर्ड 106 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। राजस्थान सरकार पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 38 फीसदी वैट वसूल रही है। इसके कारण यहां पर पेट्रोल देश में सबसे ज्यादा महंगा है।

गहलोत सरकार की हठधर्मिता से राजस्थान के जनता को सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ा रहा है। पिछले 20 दिनों में पेट्रोल 5.27 रुपये और डीजल 5.68 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। सरकारी तेल कंपनियों में रविवार को पेट्रोल पर 27 पैसे और डीजल पर 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इसके बाद श्रीगंगानगर में रविवार को पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 106.09 रुपये और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 98.95 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 28 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 101.15 रुपये और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 94.4 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है। दिल्ली में पेट्रोल 95.03 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 85.95 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली95.0385.95
मुंबई101.2593.10
चेन्नई96.4790.66
कोलकाता95.0288.80
भोपाल103.1794.50
श्रीगंगानगर 106.09 98.95
कोटा 101.15 94.4