नई दिल्ली। Google की तरफ से एक नया फीचर रोलआउट किया गया है, जिससे Gmail यूजर्स को काफी सुविधा हो जाएगी। दरअसल यूजर अपने एकाउंट से ईमेल की फोटो को सीधे Google Photo में सेव कर पाएंगे। Google की नये अपडेट को सेव टू फोटो बटन के नाम से जाना जाएगा। मौजूदा वक्त में Gmail का नया सेव टू फोटो फीचर केवल JPEF फॉर्मेट के लिए उपलब्ध होगा।
यह फीचर पर्सनल Gmail यूजर्स, गूगल वर्कप्लेस, G Suite बेसिक, G Suite बिजनेस कस्टमर के लिए अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध कराया जाएगा। Gmail के नये फीचर को मौजूदा Add to Drive बटन के बलग में प्लेस किया जाएगा, जहां ईमेल की फोटो को प्री-व्यू के तौर पर अटैच किया जाता है। Google ने अपने अपडेट में कहा है कि Gmail का नया फीचर केवल JPEG इमेज के लिए उपलब्ध होगा।
15 दिनों में रोलआउट हो जाएगा नया फीचर
Gmail के नये अपडेट के बाद जब आप Gmail मैसेज में एक फोटो अटैचमेंट देखते हैं, तो आप सीधे ई-मेल की फोटो को Google photo पर सेव कर पाएंगे। यह Gmail के Save to photo बटन से संभव हो सकेगा। कंपनी के मुताबिक नया फीचर यूजर्स को gmail से फोटो डाउनलोड करके मैुन्युअल तरीके से फोटो का Google Photo बैकअप लेने की सुविधा उपलब्ध कराएाग। यह फीचर डिफाल्ड तौर पर ऑन हो जाएगा। इस तरह यूजर्स Save photo का चुनाव कर पाएंगे। Google की तरफ से Gmail के नये फीचर को धीरे-धीरे अगले 15 दिनों में रोलआउट किया जाएगा।
1 जून से लागू हो जाएगा ये नया नियम
Google की तरफ से ऐलान किया गया है कि 1 जून से नई हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो के बैकअप को यूजर्स को डिफॉल्ट तौर पर Google एकाउंट में मिलने वाले 15GB फ्री स्पेस में काउंट किया जाएगा। इसके ज्यादा के स्टोरेज के लिए आपको Google one का पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी ने कहा कि आपकी पुरानी हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो का का असर नये बदलाव पर नहीं पड़ेगा। कंपनी के अनुमान के मुताबिक करीब 80 फीसदी यूजर्स तीन साल तक 15GB स्टोरेज में अपनी हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो को स्टोर कर पाएंगे। जब आपके 15GB फ्री खत्म होने वाला होगा, तो आपको Google की तरफ से एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।