कोटा संभाग के 7 सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी

0
295

कोटा । संभाग के हर राजकीय चिकित्सालय को ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उक्त कार्य पर होने वाले व्यय का वहन नगर विकास न्यास कोटा द्वारा किया जायेगा। इस दौरान राज्य सरकार ने कोटा संभाग के 7 सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी कर दिए हैं।

यह प्लांट मुख्य रूप से कोटा न्यू मेडिकल काॅलेज में 1040 सिलेण्डर या 520 बेड क्षमता का, एम.बी.एस. हाॅस्पिटल में 800 सिलेण्डर या 400 बेड क्षमता का, जेके लाॅन हाॅस्पिटल कोटा में 200 सिलेण्डर या 100 बेड क्षमता का, रामपुरा सेटेलाईट हाॅस्पिटल में 100 सिलेण्डर या 50 बेड क्षमता का, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विज्ञान नगर में लगेगा।

इसी तरह दादावाड़ी, कुन्हाड़ी में 300 सिलेण्डर या 150 बेड क्षमता का तथा सामुदायिक केन्द्र इटावा, कैथून, सांगोद में 300 सिलेण्डर या 150 बेड क्षमता का, एवं राजकीय चिकित्सालय रामगंजमण्डी में 100 सिलेण्डर या 50 बेड क्षमता का लगाया जायेगा। यह सभी कार्य शान्ति धारीवाल (स्वायत शासन एव नागरीय विकास) मंत्री के आदेश अनुसार अगस्त, 2021 तक सुचारु हो जाएंगे ।