रामगंजमंडी में धनिया की 9000 बोरी आवक, भाव पूर्व स्तर पर रहे

0
479

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 9000 बोरी की रही। कारोबारी सूत्रों के अनुसार मंडी में धनिये की नीलामी एक दिन छोड़कर एक दिन चल रही है। धनिये की आवक आज कुछ बढ़कर 8500 से 9000 बोरी के आसपास बनी रही।

बाजार शुरुआत में हल्के सुधार के साथ खुले थे, जो बाद में 50 से 75 रुपये मंदे रहकर पुनः कल के समान भावों पर ही बने हुए दिखाई दिए। शुरूआत से आखिर तक हुई नीलामी के दौरान भाव में 50 से 100 रुपये तक का अप-डाउन देखने को मिला। लेवाली मिली-जुली दिखाई दी। धनिया के भाव पूर्व स्तर पर बने रहे –

धनिया बादामी 6050 से 6250, ईगल 6400 से 6850, स्कूटर 7000 से 7400 रंगदार 7600 से 9000 बेस्ट ग्रीन 10000 से 12000 पुराना 5900 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।