Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और कीमत

0
489

नई दिल्ली। Xiaomi ने लंबे इंतजार के बाद Redmi Note 10 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। रेडमी नोट 10 सीरीज के इस नए मोबाइल को शाओमी ने Redmi Note 10 Pro 4G की अपेक्षा कई बेहतर फीचर्स से साथ पेश किया है। इससे पहले शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो 4जी लॉन्च कर चुकी है। रेडमी नोट 10 प्रो के 5जी मॉडल को पावरफुल MediaTek Dimensity 1100 SoC प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।

Redmi Note 10 Pro 5G को 8जीबी रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। रेडमी नोट 10 प्रो 5जी का लुक इसके 4जी वेरिएंट जैसा ही है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह बेहतर है। इस फोन के 5जी मॉडल का कैमरा सेटअप भी अलग रखा है। शाओमी ने आज रेडमी नोट 10 5जी भी लॉन्च किया है।

कीमत और वेरिएंट:Redmi Note 10 Pro 5G को चीन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन को मून सोल, स्टार यार्न और मैजिक ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो इसके 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,200 रुपये है। वहीं इसके 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,99 युआन यानी 20,500 रुपये है। रेडमी नोट 10 प्रो 5जी के 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 युआन यानी 22,800 रुपये है। चीन में इस फोन के प्री-ऑर्डर करने पर करीब 1100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। एक जून से इसकी बिक्री शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशंस: रेडमी नोट 10 सीरीज के इस 5जी प्रो मॉडल की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड इस फोन में Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम है। रेडमी नोट 10 प्रो 5जी में MediaTek Dimensity 1100 SoC प्रोसेसर लगा है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

कैमरा सेटअप: Redmi Note 10 Pro 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी के इस फोन में जेबीएल का डुअल ऑडियो स्पीकर दिया गया है। यह फोन IP53 सर्टिफाइड डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट है।