कोरोना महामारी में बेसहारा हुए गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग देंगे शशि प्रकाश सिंह

0
990

कोटाl कोरोनावायरस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया हैl कई युवाओं ने अपने माता-पिता का साथ खो दिया हैl कुछ छात्रों के परिजन भारी वित्तीय नुकसान से पीड़ित हैl कई छात्र ऐसे हैं जो आगे पढ़ाई जारी रखने की स्थिति में नहीं हैl ऐसे छात्रों को कोटा में रहने वाले शिक्षाविद शशि प्रकाश सिंह (एसपीएस सर) सहायता प्रदान करेंगेl एसपीएस सर ने बताया कि छात्रों का उनको असीम प्रेम मिला हुआ है लेकिन वर्तमान समय को देखते हुए कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी कोचिंग को जारी नहीं रख सकते l धन के अभाव में या पेरेंट्स के अभाव मेंl

शशि प्रकाश रसायन विज्ञान के क्षेत्र में प्रसिद्ध शिक्षक हैं और पिछले 14 वर्षों से कोटा के कई प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों में मार्गदर्शन दे चुके हैंl वर्तमान में अन एकेडमी के शीर्ष शिक्षकों में से एक है l इन्होंने कोरोना महामारी में 2021 परिवारों की सहायता करने का लक्ष्य निर्धारित किया है l यह अपनी पूरी जमा पूंजी खर्च करने को भी तैयार हैंl उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कार्य करने से उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिलेगी और जरूरतमंदों को सहायता मिलने से वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे l शशि सर का मानना है कि मध्यम, निम्न मध्यम वर्ग का व्यक्ति पूरी तरह से अपनी शिक्षा पर ही निर्भर करता है l

उसके पास यही ताकत होती है जिसके बल पर वह अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकता हैl यदि किसी त्रासदी या वित्तीय अस्थिरता के कारण उसकी शिक्षा में बाधा आती है तो यह उन्हें अंदर से तोड़ सकता है और उसका परिवार का भविष्य अंधकार में कर सकता है l उस समय एक अस्थाई सहायता उसकी बड़ी मदद कर सकती है लेकिन उसके पूरे भविष्य के बारे में क्या एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन के लिए केवल एक या 2 दिन के खाने से जीवित नहीं रह सकता l यही कारण है कि शशि सर उनकी मदद करना चाहते हैं l

उनका मानना है कि किसी छात्र की सफलता और उज्जवल भविष्य में पैसा बाधा नहीं बनना चाहिए l उनका मूल उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं और सहानुभूति प्रदान करना हैl किस क्रम में अभी-अभी अनेक छात्रों की सहायता कर चुके हैंl देश के किसी भी कोने में यदि कोई आपकी नजर में हो जिन्होंने अपने माता पिता को खो दिया हो या जो आर्थिक रूप से कमजोर हो लेकिन अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो चंबल गार्डन रोड स्थित चंबल अपार्टमेंट में रहने वाले शशि प्रकाश सर से इस मोबाइल नंबर 9711337548 पर संपर्क कर सकते हैंl