कोटा। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने रविवार को फिर दोनों ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की। राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से पेट्रोल 104 प्रति लीटर पर जा पहुंचा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 103.53 रुपये यानी 104 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल 29 पैसे बढ़कर 96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
कोटा में पेट्रोल 25 पैसे उछल कर 98.59 और डीजल 29 पैसे बढ़कर 91.45 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछले नौ दिन में पेट्रोल 2.71 और डीजल 3.07 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 92.58 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी 27 पैसे प्रति लीटर का छलांग लगा कर 83.22 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।
राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से ज्यादा वैट: गहलोत सरकार इस पर वैट की दर कम नहीं कर मुनाफा कमा रही है। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जबकि पड़ौसी राज्य हरियाणा एवं पंजाब में पेट्रोल पर 25 प्रतिशत तथा डीजल पर करीब 16 प्रतिशत है। इसके अलावा दिल्ली में पेट्रोल पर 30 और डीजल पर 16.75 प्रतिशत, गुजरात में पेट्रोल व डीजल पर करीब 20-20 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 26.80 व डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट है। जबकि मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर 33 व डीजल पर 23 प्रतिशत वैट है।
10 दिन में ही 2.71 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) के कारण कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस महीने इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर 10 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 2.71 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
10 दिन में 3.07 रुपये महंगा हुआ डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। चुनाव बीतने के बाद अब रूक-रूक कर 10 दिनों में ही डीजल का दाम 3.07 रुपये रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 92.58 | 83.22 |
मुंबई | 98.88 | 90.40 |
चेन्नई | 94.34 | 88.07 |
कोलकाता | 92.67 | 86.06 |
भोपाल | 100.63 | 91.59 |
कोटा | 98.59 | 91.45 |
श्रीगंगानगर | 104 | 96 |