Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन 10 हजार रुपये सस्ते में खरीदें

0
360

नई दिल्ली। ऐमजॉन इंडिया पर डील ऑफ द डे के तहत आप Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन को 7 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। ऐमजॉन पर यह फोन 34,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है।

फोन पर आपको 3 हजार रुपये का अडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। इस अडिशनल डिस्काउंट के लिए आपको पेमेंट के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा इस फोन को आप शानदार एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A72 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले वाले इस फोन में पतले बेजल दिए गए हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।