जबर्दस्त लुक के साथ Oppo Find X3 Pro Mars एक्सप्लोरेशन एडिशन लॉन्च

0
479

नई दिल्ली। ओप्पो फाइंड X3 प्रो मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन के बैक पैनल पर खास स्काई रॉक ग्रे कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन में कंपनी कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम भी ऑफर कर रही है। फोन में 120Hz डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और स्नैपड्रैगन 888 जैसे दमदार फीचर दिए गए है। चीन में इस फोन की कीमत 6,999 युआन (करीब 79,600 रुपये) है। आइए डीटेल में जानते हैं ओप्पो के इस नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 3216×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का LTPO AMOLED QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में दिया गया डिस्प्ले 120Hz के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला है। 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 3 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन का रियर कैमरा बंप मार्स 2021 की ब्रैंडिंग के साथ आता है। सेल्फी की बात करें तो इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट की SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आती है। स्पेशल वेरियंट होने के कारण कंपनी इसे खास लिमिटेड एडिशन रिटेल बॉक्स के साथ ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, 5G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।