लॉकडाउन में व्यापारियों का 2 माह का बिजली का बिल माफ करे सरकार

0
447

कोटा। इंदिरा मार्केट कपड़ा व्यापार संघ कोटा की ओर से व्यापारियों के बिजली के बिल माफ करने की मांग की है। पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल बताया कि लॉकडाउन में जिला प्रशासन आमजन के साथ-साथ व्यापारियों की हालत भी अत्यंत दयनीय हो चुकी है। प्रतिष्ठान बंद हैं और कमाई का कोई जरिया भी नहीं है। इसके बाद भी विद्युत निगम द्वारा भारी भरकम बिजली के बिल जारी कर दिए गए हैं। कोरोना महामारी के चलते 16 अप्रैल से लॉकडाउन में पूरा बाजार बंद है और आगामी 24 मई तक बंद रहेगा।

उन्होंने कहा कि मार्केट में छोटे-बड़े सभी व्यापारी व्यापार करते हैं। कुछ व्यापारी ऐसे भी हैं जो प्रतिदिन धंधा करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। ऐसे में, निजी बिजली कंपनी द्वारा बिल जारी कर बंद दुकानों के शटर के अंदर डाल दिए हैं। मार्केट में ही निवास करने वाले व्यापारियों ने देखा तो बिल को जमा कराने की दिनांक 13 मई दी गई है। व्यापारी बामुश्किल परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। लॉकडाउन में बिजली का बिल जमा करा पाना संभव नहीं है।

इंदिरा मार्केट कपड़ा व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री कोटा शांति धारीवाल से छोटे व्यापारियों का 2 माह लाइट का बिल माफ कराने का आग्रह किया है। साथ ही कोटा व्यापार महासंघ से इस समस्या का समाधान कराने के लिए सहयोग देने का अनुरोध किया है।