5000 रुपये सस्ता हो गया Samsung Galaxy M51 फोन, जानें नई कीमत

0
433

नई दिल्ली। दमदार बैटरी के साथ आने वाला सैमसंग का Galaxy M51 स्मार्टफोन 5000 रुपये सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy M51 की कीमत दूसरी बार घटी है। यह बात गैजेट्स नाऊ की एक रिपोर्ट में कही गई है। सैमसंग गैलेक्सी M51 की कीमत पहली बार पिछले साल अक्टूबर में 2,000 रुपये घटी थी। पहले प्राइस कट के बाद इस स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वाला वेरियंट 22,999 रुपये में मिल रहा था। जबकि फोन का 8 जीबी रैम वाला वेरियंट 24,999 रुपये में मिल रहा था। कंपनी ने एक बार फिर इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के दाम में कटौती की है।

अब 3,000 रुपये घट गए इस फोन के दाम
Samsung Galaxy M51 की कीमत इस बार 3,000 रुपये घटी है। अब इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें 7,000 mAh की बैटरी और रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया गया है।

स्पेसिफिकेशंस: Samsung Galaxy M51 में 6.7 इंच का Infinity O डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर से पावर्ड है। स्मार्टफोन, रिवर्स चार्जिंग और 25 W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 2 घंटे से भी कम में फुल चार्ज हो जाता है। सैमसंग गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरियंट में आता है। स्मार्टफोन में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट के फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।