कोटा। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आज से 24 मई तक राजस्थान में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। गाइड लाइन की पालना के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। सख्त लॉकडाउन के पहले दिन दोपहर 12 बजे बाद बाजारों में तो सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन सड़कों पर लोगों की आवाजाही नजर आई।
पुलिस द्वारा सख्त लॉकडाउन के बीच बेवजह सड़क पर निकलने वालों के वाहन जब्त किए जा रहे है और चालान काटे जा रहे है। यहाँ तक कि पुलिस मीडियाकर्मियों को भी नहीं छोड़ रही, उनके भी वाहन जब्त कर चालान काट दिए।
वैक्सीन व अस्पताल के लिए जा रहे हैं: सख्त लॉकडाउन के बीच सड़क पर निकले वाले ज्यादातर लोग वैक्सीन लगवाने व अस्पताल जाने को निकल रहे हैं। पूछताछ के बाद ही पुलिस ऐसे लोगों को आगे जाने की परमिशन दे रही है। दोपहर 1 बजे तक 18 चालान काटे जा चुके थे।
शहर में लोगों की आवाजाही सीमित रखने के लिए कई जगह नाके बनाए गए है। बैरिकेड्स लगाकर एक तरफा यातायात किया हुआ है। केशवपुरा चौराहा, जवाहर नगर चौराहा, सीएडी सर्किल, कोटड़ी सर्किल ,नयापुरा सर्किल,ज्वाला तोप सहित अन्य जगहों पर पुलिस मुस्तेद खड़ी है।