कोटा। शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में मरीजों को प्लाज्मा की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है। आधे मरीजों को भी समय पर प्लाज्मा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। डोनर्स के अभाव में मरीज के परिजन प्लाज्मा के लिए भटक रहे हैं। टीम जीवनदाता के अथक प्रयास के बाद कुछ लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध हो पा रहा है।
रविवार को जय बाबा युवा मंडल के साथ मिलकर टीम जीवनदाता ने एंटीबॉडी टेस्ट के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उसके बाद 22 युवाओं के एंटीबॉडी टेस्ट कराए गए। ऐसे में 6 युवाओं द्वारा प्लाज्मा डोनेशन किया गया। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि सिंधी कॉलोनी निवासी मोहित जैसवानी (18) बी पॉजिटिव का रविवार को जन्मदिवस था। वह बालिग हुआ और उसने पहले ही दिन प्लाज्मा डोनेट कर अपने जन्मदिवस को यादगार बनाया।
इस युवा का कहना है कि बालिग होते ही जब सभी अधिकार मिले हैं, तो अपना दायित्व भी निभाना आना चाहिए। इसके साथ ही प्लास्टिक के थोक व्यापारी दादाबाडी निवासी प्रकाश गेरा (26) ए नेगेटिव दुर्लभ ग्रुप ने प्लाज्मा डोनेशन किया। यह करीब 20 बार रक्तदान कर चुके हैं। दुर्लभ ग्रुप होने से यह लाइव डोनेशन करते हैं।
इसके साथ ही दादाबाडी निवासी कपडा व्यापारी, चिराग पंजवानी (27) ए पॉजिटिव, सिंधी कॉलोनी निवासी अनिल अम्बवानी (36), शिवपुरा निवासी मेघराज मेघवाल (36) बी पॉजिटिव व दीपक अग्रवाल (32) ए पॉजिटिव ने प्लाज्मा डोनेशन किया। इस दौरान मंगल के अध्यक्ष कल्पित रोहिडा, महामंत्री कमल शादिजा, वर्धमान जैन, सीए मनीष बंसल, डॉ. आयुष रोहिडा, नरेश कुमार, गोविंद चावला, गोरव अचडा का विशेष सहयोग रहा।
रविवार को 6 प्लाज्मा डोनेशन
भुवनेश गुप्ता ने कहा कि जहां भी जैसी भी स्थिति में पता चल रहा है, लोगों की एंटीबॉडी टेस्ट करवाकर अधिक से अधिक लोगों को प्लाज्मा दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को 6 प्लाज्मा डोनेशन हुए जिसमें 12 लोगों की मदद की जा सकी।