Umidigi A11 स्मार्टफोन 7500 से भी कम में लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
540

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Umidigi ने कम दाम में शानदार फीचर्स से लैस धांसू फोन Umidigi A11 लॉन्च कर दिया है। Umidigi के इस एंट्री लेवल फोन की सबसे खास बात यह है कि इसे 4GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 7400 रुपये से भी कम है। Umidigi A11 को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत 99.99 डॉलर रखी गई है। Umidigi कंपनी के फोन भारत में भी बिकते हैं। Umidigi A11 को Beyond Dreams टैगलाइन के साथ पेश किया गया है।

प्राइस, कलर और वेरिएंट
Umidigi A11 की कीमत और वेरिएंट की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके 3 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99.99 डॉलर यानी 7324 रुपये और 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 119.99 डॉलर यानी 8,789 रुपये है। इस फोन को मिस्ट ब्लू और फोरेस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने UMIDIGI AirBuds U भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 24.99 डॉलर यानी 1830 रुपये है।

बड़ी बैटरी और डिस्प्ले
Umidigi A11 की स्पेसिफिकेशंस डीटेल्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड इस फोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर लगा है। Umidigi A11 में 5150mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर से लैस इस एंट्री लेवल फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।