अब हर उम्र के बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे : डॉ. अशोक शारदा

0
1090

कोटा। आईएसटीडी कोटा एवं कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ‘हम तुम और कोरोना’ विषय पर वेबीनार सीरीज आयोजित की गई। इस सीरीज के तीसरे एपिसोड में मुख्य वक्ता शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक शारदा थे।

इस अवसर पर डॉ. अशोक शारदा बताया कि अब हर उम्र के बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। दूध पिलाते वक्त भी माँ अगर संक्रमित है तो मास्क पहने और बच्चे को पुचकारने, चूमने से बचेI समय-समय पर पानी पिलाने का विशेष ध्यान रखेंI उन्होंने बच्चों का ऑक्सीजन लेवल चेक करने का तरीका भी बताया।

उन्होंने बताया कि बच्चे खुले में खेल सकतें हैं, परन्तु उन्हें मास्क, उचित दूरी एवं समय -समय पर हाथ धोने का ध्यान रखना चाहिए। स्कूल नहीं जाने से बच्चे तनाव में हैं। उनकी आँखों पर भी इसका विपरीत असर हो रहा हैI उन्हें पोषण युक्त आहार देंI फिलहाल बच्चों के लिए इसकी रोकथाम के लिए टीके पर काम चल रहा है।

उन्होंने बताया कि चीन ने बड़ों के लिए टीका अनिवार्य कर दिया है। डॉ. शारदा ने उल्लेख किया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बारे में हमारी उम्मीद गलत थी। हम सब खुलकर घूमने लगे। 20 से 45 वर्ष के लोगों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है। उनका अधिक एक्सपोजर है। वे सार्वजनिक रूप से अधिक समय देते हैं। अभी तक टीका नहीं लगाया जा रहा है। जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनकी पूरी सुरक्षा की जानी चाहिए।

आईएसटीडी कोटा चैप्टर की चेयरपर्सन एवं कोटा ज्ञानद्वार सोसाइटी की संस्थापक अनिता चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। कोटा चैप्टर की वाइस चेयरपर्सन सुजाता ताथेड ने सबका आभार प्रकट किया। अंत में कोविड टीकाकरण को एक मुहिम बनाने का सबने संकल्प लिया।