लोकसभा स्पीकर बिरला के प्रयास से 28 टन लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर कोटा पहुंचा

0
331

कोटा। जिले में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण के बीच एक राहत की खबर आई है लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के विशेष प्रयासों से 28 टन लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर कोटा पहुंचा है। कोटा की सीमा में पहुंचते ही पुलिस एक्सकोर्ट करके टैंकर को मेडिकल कॉलेज लाया गया।

करीब 32 घण्टे का सफर तय किया। टैंकर बुधवार को सुबह 10 बजे जामनगर से रवाना हुआ था जो आज शाम 6 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचा। लिक्विड ऑक्सीजन को कोविड अस्पताल के प्लांट में खाली किया जाएगा।

ऑक्सीजन प्लांट प्रभारी डॉ सी एल खेड़िया ने बताया की वर्तमान में अस्पताल में प्रतिदिन 1800 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है। लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर के आने से अस्पताल को 3 दिन का बैकअप मिलेगा। अस्पताल में 20 टन का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट है।

इसमें अभी 4 टन लिक्विड ऑक्सीजन है। टैंकर से इसको पूरा भरा जाएगा। बची हुई लिक्विड ऑक्सीजन को अन्य प्लांटों में खाली करवाया जाएगा। इससे अगले 3 दिनों तक अस्पताल में ऑक्सीजन का बैकअप मिलेगा। प्लांट से अस्पताल के 4 ICU सहित अन्य 300 ऑक्सीजन बेड पर सीधे ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।