एयरटेल पेमेंट बैंक की डिपॉजिट पर 6% सालाना ब्याज मिलेगा

0
889

नई दिल्ली। बचत खाते में 1 लाख रुपये से अधिक जमा राशि पर उपभोक्ताओं को अब प्रतिवर्ष एयरटेल पेमेंट बैंक से 6% की ब्याज दर मिलेगी । एयरटेल पेमेंट्स बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार बढ़ी हुई दिन के अंत की बचत सीमा को 2 लाख रुपये तक लागू करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक बन गया है ।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनुब्रता बिश्वास ने कहा कि, “आरबीआई का बचत खाते की लिमिट बढ़ाना पेमेंट बैंकों के लिए एक उल्लेखनीय कदम है क्योंकि यह ग्राहकों का एक महत्वपूर्ण प्रश्न था।एक लाख से ज्यादा के जमा राशियों पर 6% प्रतिवर्ष की आकर्षक ब्याज दर के साथ अपने बैंकिंग के प्रस्ताव को ज्यादा फायदेमंद बना रहे हैं।

500,000 बैंकिंग पॉइंट्स के बेमिसाल पदचिन्ह स्थापित करने, ग्लोबल फर्स्ट सिक्योर और डिजिटल रूप से साधारण अनुभव देने वाला एयरटेल पेमेंट बैंक शहरी डिजिटल और बैंकिंग से कोई ज्यादा वास्ता न रखने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को मार्केट में प्रमुखता से छा जाने वाला यह जबर्दस्त ऑफर देता है।“