मैक्सी-स्कूटर Aprilia SXR 125 हुई भारत में लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

0
687

नई दिल्ली। इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Piaggio (पियाजियो) ने अपने नए SXR सीरीज के 125 cc मैक्सी-स्कूटर Aprilia SXR 125 (अप्रिलिया एसएक्सआर 125) को भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग का आधिकारिक रूप से एलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने स्कूटर की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट में बुकिंग सेक्शन में SXR 125 की कीमत दिखाई दे रही है। जानें इस मैक्सी स्कूटर की कीमत और फीचर्स-

बुकिंग:अप्रिलिया SXR 125 को 5,000 रुपये की राशि देकर बुक किया जा सकता है। ग्राहक अगर बुकिंग कैंसल करना चाहते हैं तो यह पैसा वापस हो जाएगा। इस स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। एसएक्सआर 125 का उत्पादन महाराष्ट्र में कंपनी की बारामती प्लांट में किया जा रहा है। 

इंजन पावर: लुक और डिजाइन के लिहाज से Aprilia SXR 125 एक मैक्सी स्कूटर जैसी है और यह पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए कंपनी के 160cc स्कूटर SXR 160 जैसी दिखती है। Aprilia SXR 125 को Aprilia SXR 160 (एसएक्सआर 160) मैक्सी स्कूटर का 125 सीसी वर्जन कहा जा सकता है। हालांकि इंजन के मामले में यह कंपनी की मौजूदा 125cc स्कूटर्स SR 125 और Storm 125 जैसा है। SXR 125 में 125cc बीएस-6 मानकों वाला, सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 9.4 bhp का पावर और 9.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

कलर और फीचर्स: इस स्कूटर में कई फीचर्स मिलते हैं। जिसमें रैप-अराउंड एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, लंबी, बड़ी और आरामदायक सीट, फुल डिजिटल क्लस्टर, LCD डैशबोर्ड, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी ऑप्शन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक, 7 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने SXR 160 में जहां 14 इंच के व्हील दिए हैं, वहीं इस स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। नए SXR 125 को चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसमें मैट ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट, मैट ब्लू और ग्लॉसी रेड रंग शामिल हैं। 

इटली में भारत के लिए की गई डिजाइन: पियाजियो के अनुसार, यह स्कूटर ‘भारत के लिए इटली में डिजाइन किया गया है।’ इसमें कंपनी के ही अन्य वाहनों से प्रेरित बुनियादी वास्तुकला और बॉडी इंजीनियरिंग देखने को मिलता है, लेकिन इसमें अलग इंजन का इस्तेमाल हुआ है। अप्रिलिया SXR 125 का लुक मोटरसाइकिल से प्रभावित है। खासतौर पर यह RS 660 से काफी प्रेरित लगता है। इसमें ट्विन एलईडी हेडलैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ-साथ फ्रंट में लोडिंग के लिए अच्छी-खासी स्पेस मिलती है। इस स्कूटर में सिग्नेचर अप्रिलिया ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। 

कीमत: आकर्षक लुक और डिजाइन वाले पियाजियो के नए स्कूटर Aprilia SXR 125 की भारत में पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1,14,994 रुपये है। वहीं दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,16,358 रुपये तय की गई है। ये नई स्कूटर SXR 160 मॉडल से तकरीबन 9,000 रुपये तक सस्ती है, जिसकी कीमत 1.27 लाख रुपये है।