नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Harley Davidson ने भारतीय बाजार में एक बार फिर से नई पारी की शुरूआत की है। अपनी इस दूसरी इनिंग में कंपनी ने मशहूर बाइक Pan America 1250 ADV के नए अवतार को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरूआती कीमत 16.90 लाख रुपये तय की गई है।
इंडियन मार्केट में ये बाइक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, उपर जो कीमत दी गई है वो बेस वेरिएंट की है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये तय की गई है। इन दोनों वेरिएंट्स में कंपनी ने इंजन तो एक ही इस्तेमाल किया है लेकिन इसमें अलग-अलग इक्यूपमेंट दिए गए हैं जो इन्हें एक दूसरे से भिन्न बनाते हैं। हालांकि कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जिनमें फुल LED लाइटिंग, ब्लूटूथ इनेबल्ड 6.8 इंच का कलर TFT डिस्प्ले और यूएसबी टाइप आउटलेट्स शामिल हैं।
Pan America के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए हैं, जैसे कि इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल सेमी एक्टिव सस्पेंशन, सेंटर स्टैंड, हिटेड ग्रिप, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टीयरिंग डैंपर ऐसे फीचर्स हैं जो इस बाइक को प्रीमियम बनाते हैं। इस बाइक में एडॉप्टिव राइड हाइट सिस्टम भी दिया गया है, जो कि इंडस्ट्री में दिया जाने वाला एक ऐसा फीचर है जो पहली बार किसी बाइक में मिल रहा है। दूसरी तरफ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम देश के प्रीमियम कारों में ही देखने को मिलता है।
स्टैंडर्ड मॉडल में 5 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें रोड, स्पोर्ट, रेन, ऑफ-रोड और ऑफ-रोड प्लस शामिल है। इनमें से चालक ड्राइविंग कंडिशन के अनुसार राइडिंग मोड्स का चुनाव कर सकते हैं। वहीं टाप वेरिएंट में दो अन्य राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। जहां तक इंजन की बात है दोनों वेरिएंट्स में कंपनी ने 1,252cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 150bhp की पावर और 127Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका इंजन 150bhp की पावर जेनरेट करता है, इतनी पावर सामान्य तौर पर भारतीय बाजार में मौजूद एसयूवी गाड़ियां देती हैं।